माँ शेरोवाली आजा मेहरो वाली,
तुझे कभ से पुकारे तेरा लाल आजा माँ शेरोवाली,
वारु तुझपे मैं पूजा के थाल आजा माँ शेरो वाली,
माँ शेरोवाली आजा मेहरो वाली,
(Step: 01)
लगते है झूठे माँ सहारे सरे जग के,
रोना है मुझे तेरे चरणों से लग के,
मेरे अनसु कहे गे मेरा हाल आजा माँ शेरोवाली,
(Step: 02)
भक्ति में तेरी मैंने जीवन की शाम की,
पल पल जपी है मैया माला तेरे नाम की,
मेरी भक्ति का कर के ख्याल आजा मा शेरो वाली,
वारु तुझपे मैं पूजा के थाल,आजा माँ शेरो वाली,
तुझे कब से पुकारे तेरा प्यार तेरा प्यार
आ जा संगिनी मेरे लिए
वारु तुझे ये प्रेम का फूल
वारु तुझे ये प्रेम का फूल
आ जा संगिनी मेरे लिए
तुझे कब से पुकारे तेरा प्यार
आ जा संगिनी मेरे लिए…..