दिल के आईने में तुझको सजा लिया
जब से मैंने तुझको अपना बना लिया
हर पल नज़र आए चेहरा तेरा….
हर पल नज़र आए चेहरा तेरा
जब से मेरे दिल पे हुआ है
संगिनी पेहरा तेरा
(Step: 01)
एक दूजे के दिल में अपना घर बनाना है
तेरी खातिर सभी हदों से गुजर जाना है
तुझसे लिपटा रहूँगा बन कर कंगना तेरा
हर पल नज़र आए चेहरा तेरा
हर पल नज़र आए चेहरा तेरा
(Step: 02)
प्यार में हम सनम ये सारा जग भूला देंगे
मर के भी वादे चाहतो के हम निभा देंगे
जान से भी मुझे है प्यारा सजना मेरा
हर पल नज़र आए चेहरा तेरा
हर पल नज़र आए चेहरा तेरा
