क्या तुम्हें पता है ऐ देवा
क्या तुम्हें पता है ऐ देवा
मेरी संगिनी आने वाली है
कालिया ना बिछाना राहो में
हम फूलों को बिछाने वाले हैं
क्या तुम्हें पता है ऐ देवा…..
(Step: 01)
यह पहली बार का मिलना भी कितना पागल कर देता है
यह पहली बार का मिलना भी कितना पागल कर देता है
कुछ-कुछ होता है सासों पर ना जाने क्यों होता है
बाहों में भर के वो हमको मदहोश बनाने वाले हैं
कालिया ना बिछाना राहो में
हम दिल बिछाने वाले हैं
क्या तुम्हें पता है ऐ देवा…..
(Step: 02)
मासूम अदा अंदाज़ नया फूलों से हँसी वो चेहरा है
मासूम अदा अंदाज़ नया फूलों से हँसी वो चेहरा है
मेरे ख्याल की वादी में उसका ही सिर्फ बसेरा है
हम अपने प्यार की ये बारिश उनपे बरसाने वाले हैं
कालिया ना बिछाना राहो में
हम फूलों को बिछाने वाले हैं
क्या तुम्हें पता है ऐ देवा
मेरी संगिनी आने वाली है
कालिया ना बिछाना राहो में
हम फूलों को बिछाने वाले हैं
मेरी संगिनी आने वाली है
मेरी संगिनी आने वाली है……….