Kore Kore Sapne Mere Barso Se The Kitane Adhoore कोरे कोरे सपने मेरे बरसों से थे कितने अधूरे

कोरे कोरे सपने मेरे
बरसों से थे कितने अधूरे
धीरे-धीरे रंग सजा के
तूने कर दिए उन्हें पूरे
वादा है वादा चाहती तुमको
जीवन से ज़्यादा है वादा वादा

(Step: 01)

तारो को घर में लाएंगे हम
आशा के दीप जलाएंगे हम
आयी हैं बहारें आई हैं
खुशियों के नज़ारे लाये हैं
कोरे कोरे सपने मेरे
बरसों से थे कितने अधूरे
धीरे धीरे रंग सजा के
तूने कर दिए उनको पुरे
वादा है वादा चाहेंगे तुमको
जीवन से ज्यादा है वादा वादा
कोरे कोरे सपने मेरे
बरसों से थे कितने अधूरे…..

(Step: 02)

पंछी कभी भी रोते नहीं
पत्थर के आंसू होते नहीं
पाना है किसी को खोना है
होना है यहाँ जो होना है
कोरे कोरे सपने मेरे
बरसों से थे कितने अधूरे
धीरे धीरे रंग सजा के
तूने कर दिए उनको पुरे
वादा है वादा चाहेंगे तुमको
जीवन से ज्यादा है वादा वादा

कोरे कोरे सपने मेरे
बरसों से थे कितने अधूरे
धीरे धीरे रंग सजा के
तूने कर दिए उनको पुरे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *